गोण्डा - पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा द्वारा समय-समय पर गोष्ठी कर पुलिस कर्मियो को मित्र पुलिसिंग को अधिक प्रभावी बनाने तथा जनमानस की समस्याओं को सुन त्वरित कार्यवाही करते हुए गुणवत्तापूर्ण समस्याओं के निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाते रहे है । इन्ही दिशा निर्देशों के क्रम में थाना मनकापुर क्षेत्र के अन्तर्गत मछलीबाजार पुलिस चौकी में तैनात आरक्षी आशीष कुमार ने जागेशर पुत्र सीताराम नि0 बढ़ई पुरवा मौजा पंचवटी जगतापुर थाना मनकापुर जनपद गोण्डा का पीएनबी बैंक के पास गिरा रु0 50,000 लौटाकर ईमानदारी की मिशाल पेश की थी। जिससे आमजनमानस मे पुलिस की काफी सराहना हो रही है। उक्त आरक्षी पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त कर पासआउट हुआ था। उपरोक्त पुलिस कर्मी को पुलिस अधीक्षक ने अपने कार्यालय बुलाकर प्रशस्ति पत्र व बुके भेट कर सम्मानित कर उसका उत्साहवर्धन किया तथा भविष्य मे भी त्वरित कार्यवाही व ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की शुभकामनाएं दी ।
Tags
Gonda