गोण्डा - "सफलता भी उसी की तरफ़दार होती है,
मेहनतें जिसकी वफादार होती है।"कुछ इसी तरह कर दिखाया है मोहम्मद नूर फैज ने। करनैलगंज कस्बा के सदर बाजार निवासी मोहम्मद नूर फैज पुत्र मोहम्मद जकी ने डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्विद्यालय आयोध्या से आयुर्विज्ञान संकाय बीएससी एम एल टी की परीक्षा 2020 में निरन्तरता के साथ प्रथम प्रयास में प्रथम श्रेणी में संस्थागत छात्रों में सर्वाधिक अंक प्राप्त करते हुए कुलपति द्वारा स्वर्ण पदक प्राप्त करके अपने माता-पिता, परिवार, सगे-संबंधियों के साथ ही साथ पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है।उक्त सम्मान नूर फ़ैज़ को उनकी विशेष उपलब्धि को देखते हुए विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान किया गया है। नूर फैज की इस सफलता पर क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह है,लोगों द्वारा उन्हें शुभकामनाएं दी जा रही हैं।
Tags
Gonda