गोण्डा - मुख्य राजस्व अधिकारी जयनाथ यादव ने बताया है कि भारत सरकार की अत्यंत महत्वपूर्ण स्वामित्व योजना(घरौनी) के तहत गुरुवार 23 दिसंबर को जनपद की दो तहसीलों मनकापुर और तरबगंज में तहसील सभागार में 100-100 लोगो को घरौंनी का वितरण किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि घरौनी वितरण हेतु सभी संबंधित एसडीएम को तैयारियां पूर्ण करने के सकुशल वितरण कराने के निर्देश दिये गये हैं।
Tags
Gonda