करनैलगंज/गोण्डा - बुधवार को सरयू महाविद्यालय करनैलगंज गोंडा के विशाल मैदान में सांसद खेल स्पर्धा के पांचवे दिन के कार्यक्रम में जूनियर क्रिकेट की 18 टीमों ने प्रतिभाग किया आज के कार्यक्रम का वह शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर वी सिंह जी ने किया ।इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य विवेक सिंह, अशोक सिंह कार्यक्रम प्रभारी, सतीश सिंह जी ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया तथा उपविजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किया । कल दिनांक 9/12 /2021 को सांसद खेल स्पर्धा के अंतिम दिन समापन समारोह होना सुनिश्चित हुआ है । जिसकी तैयारियां तैयारियां जोर शोर से की गई है।कल जूनियर और सीनियर टीमों के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा और सभी विजेता टीमों को पुरस्कृत किया जायेगा । कल के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक गोंडा सदर प्रतीक भूषण सिंह ,अध्यक्ष जिला पंचायत गोण्डा धनश्याम मिश्रा जी होंगे । प्राचार्य डॉ आर बी सिंह ने बताया की लगभग सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है कल का कार्यक्रम बहुत ही भव्य होगा।
Tags
Gonda