मुख्य कोषाधिकारी, समन्वयक पेंशनर दिवस गोंडा शीमल चन्द वर्मा ने समस्त राजकीय पेंशनर्स एवं कार्यालयाध्यक्षों को सूचित किया है कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार आगामी 17 दिसंबर, 2021 को पूर्वाहन 11:00 बजे पेंशनर्स दिवस के रूप में आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने बताया कि जिला पंचायत सभागार गोंडा में शासन के निर्देशानुसार कार्यालयाध्यक्षों अथवा कार्यालय के किसी वरिष्ठ राजपत्रित अधिकारी को कार्यक्रम में उपस्थित होना आवश्यक है ताकि पेंशनरों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित हो सके, तथा शासन द्वारा निर्गत कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन किया जायेगा।
Tags
Gonda