जिम्मेदारों का गैर जिम्मेदाराना रोल आया सामने,हाइवे पर फेंकी गई सिरिंज से राहगीर हो रहे घायल

करनैलगंज/गोण्डा -  स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही हो या प्राइवेट अस्पतालों की खामियाजा तो जनता को ही भुगतना पड़ रहा है। जिम्मेदारो की लापरवाही के चलते एक राहगीर युवक घायल हो गया । स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही का यह बड़ा मामला सामने आया है। मामला तहसील अंतर्गत कर्नलगंज लखनऊ हाईवे स्थित भभुआ चौराहे के पास का बताया जा रहा है। मामले की जानकारी देते हुये करनैलगंज ग्रामीण निवासी विपिन मौर्य ने बताया कि भभुआ चैराहे के पहले पेट्रोल पंप के पास सड़क के किनारे इंजेक्शन लगाने के बाद प्रयोग की गई सिरिंज को भारी मात्रा में फेंक दिया गया था और कुछ कार्य से वह लखनऊ जा रहे थे इसी बीच रास्ते मे किसी कार्य से रुके और बाइक से उतरे तभी उनके पैर में कोई वस्तु चुभी जब उन्होंने देखा तो उनके पैर में सिरिंज घुस गई थी जब वह सम्हलते तब तक उनके पैर में कई सिरिंज चुभ चुकी थी,जिसके चलते उसके पैर में भारी सूजन आ गई और वह अस्वस्थ हो गये। अब इसे स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही मानी जाये या किसी प्राइवेट अस्पताल से जुड़े लोगों का गैर जिम्मेदाराना रवैया। इंजेक्शन लगाने के बाद बचे मेडिकल कचरे या सिरिंज आदि को निर्धारित स्थान पर डालने की व्यवस्था की जानी चाहिए लेकिन उसे सड़क किनारे फेंक दिया गया जिससे राहगीर और बेसहारा पशु घायल हो रहे हैं। अब सवाल यह उठता है कि सड़क पर फेंकी गई सिरिंजों से घायल होकर किसी व्यक्ति को कोई क्षति पहुँचती या सड़क पर घूम रहे बेसहारा पशु को कोई नुकसान पहुंचता है तो आखिर इसका जिम्मेदार कौन होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form