करनैलगंज/गोण्डा - करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के चचरी पुलिस चौकी अन्तर्गत एक गाँव मे खेलते खेलते एक बच्ची कुंए में गिर गयी जिससे डूबकर उसकी मौत हो गयी। घटना चचरी पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत घरकुइंया ग्वालन पुरवा गाँव की है। मिली जानकारी के मुताविक राजेश यादव की दो वर्षीय अबोध बच्ची प्रिंसी घर के पास खेल रही थी और परिजन घरेलू कार्य मे व्यस्त थे इसी दौरान बच्ची खेलते खेलते घर के पास स्थित पुराने कुंए में गिर गयी,जब तक लोग उसे बाहर निकालते तब उसकी मौत हो चुकी थी। मामले में चौकी इंचार्ज बृजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि,घटना की सूचना मिलने पर वह पुलिस टीम के साथ मौके पर गये थे,शव को सुबह पीएम हेतु भेजा जायेगा। उधर बच्ची की मौत से आहत परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
Tags
Gonda