लूट व जानलेवा हमले की फर्जी घटना का खुलासा,प्रधानी रंजिश में फसांया,भाइयों ने रची थी साजिस

गोण्डा - विगत 11.09.2021 को थाना को0 देहात क्षेत्र के अन्तर्गत वादी शिवनाथ जायसवाल पुत्र रामशरण जायसवाल नि0 निहालपुर थाना तरबगंज जनपद गोण्डा ने भाई रामशंकर के ऊपर अपने ही गांव के दो लोगो के विरूद्ध तमंचे से गोली मारकर रू0 47,000/- व मोटरसाईकिल लूट लेने की सूचना दी थी। थाना पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुॅचकर कर घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए गहनता से मामले की जॉच की गयी थी। जिसमें मौका मुआयना व प्राप्त तत्कालिक साक्ष्यों के आधार पर घटना पूर्ण रूप से संदिग्ध प्रतीत हो रही थी। पुलिस अधीक्षक  संतोष कुमार मिश्रा ने मामले का संज्ञान लेकर क्षेत्राधिकारी सदर श्री लक्ष्मीकान्त गौतम के नेतृत्व टीम बनाकर इस मामले का सूक्ष्म अन्वेषण कर घटना के सही व वास्तविक खुलासे के निर्देश दिए थे। सर्विलांस टीम को भी घटना के खुलासे के लिए लगाया गया था। पुलिस अधीक्षक के दिए गए निर्देशों के क्रम में को0 देहात व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने जानलेवा हमला व लूट काण्ड की इस फर्जी घटना का खुलासा करते हुए वास्तविक आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। 
     को0 देहात पुलिस द्वारा किए गए सूक्ष्म अन्वेषण में यह बात प्रकाश में आयी थी कि वादी शिवनाथ जायसवाल और उसके घायल भाई रामशंकर की अपने ही गांव के विक्रमशंकर तिवारी व परागदत्त जायसवाल के मध्य चुनावी व जमीनी विवाद को लेकर रंजिश चल रही है। जिसके फलस्वरूप अपने विपक्षियों को फंसाने के लिए रामशंकर को गोली मारकर रू0 47,000/- व मोटरसाईकिल लूटने की फर्जी घटना को तैयार किया था। प्रकरण के खुलासे के दौरान पुलिस द्वारा की गयी गहन छानबीन एवं घायल व अभियुक्तों से कड़ाई से पूछताछ करने पर फर्जी घटना तैयार करने वाले इन आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि साथी अभियुक्त बैजनाथ ने रामशंकर को गोली मारी थी तथा रू0 10,000/- व मोटरसाईकिल को लूट लिया था। अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त किया गया तमंचा व खोखा कारतूस, लूटी गयी मोटरसाईकिल को घटनास्थल से कुछ दूर स्थित नहर से एवं अभियुक्त सुनील से रू0 10,000/- (जिन्हे वादी ने रू0 47,000/- बताया था) को बरामद कर लिया है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण-

01. बैजनाथ जायसवाल पुत्र रामसरन जायसवाल नि0 निहालपुर थाना तरबगंज जनपद गोण्डा।
02. नानमून उर्फ नरेन्द्र पुत्र राधारमण नि0 निहालपुर थाना तरबगंज जनपद गोण्डा।
03. सुनील जायसवाल पुत्र रामचन्दर जायसवाल नि0 निहालपुर थाना तरगबंज जनपद गोण्डा।
04. रामशंकर पुत्र रामशरन नि0 निहालपुर थाना तरबगंज जनपद गोण्डा।

बरामदगी-
01. रू0 10,000/-
02. 01 अदद मोटरसाईकिल।
03. 01 अदद अवैध तमंचा 12 बोर मय 01 खोखा कारतूस।

पंजीकृत अभियोग
01. मु0अ0सं0-342/21, धारा 397,307,195,120बी भादवि थाना को0 देहात जनपद गोण्डा।
02. मु0अ0सं0-346/21, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना को0 देहात जनपद गोण्डा।

गिरफ्तार कर्ता टीम

1. प्रभारी निरीक्षक को0 देहात संतोष कुमार तिवारी मय टीम।
2. प्रभारी सर्विलांस सेल संतोष कुमार सिंह मय टीम। घटना का खुलासा करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक ने उत्साहवर्द्धन हेतु रू0 25,000/- के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form