करनैलगंज /गोण्डा - स्थानीय विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत नकार में प्रधान प्रतिनिधि कक्कन शुक्ला के अथक प्रयासों से सातवीं बार प्राथमिक विद्यालय नकार में कोविड 19 का टीकाकरण कैम्प लगाकर किया लोगों बैक्सीन लगवाया गया। जिसमें ग्राम पंचायत नकार के पड़ोसी ग्राम पंचायत बिबियापुर गोसाईं, पालहापुर, चतरौली , वैदपुर के लोगों का भी वैक्सिनेशन किया गया । स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा ,पहली व दूसरी डोज का वैक्सीन लगवाया गया।करीब दो सौ लोगों को कोविड 19 की वैक्सीन लगाई गई । इस दौरान शशि किरण ए एन एम , पूनम विश्व कर्मा ,ए एन एम , अमित , गीता सिंह आशा संगिनी , आशा सुनीता सिंह ,सावित्री देवी स्वास्थ्य कार्यकर्ता व आंगनवाडी कार्यकत्री धर्मशीला मौजूद रही ।
Tags
Gonda