करनैलगंज/गोण्डा - शुक्रवार को करनैलगंज में तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में ठेकेदारों द्वारा जबरदस्ती किसानों के खेतों में खुदाई कर सड़क बनाने का मामला जिला अधिकारी मार्कंडेय शाही के सामने आया। किसानों द्वारा की गई शिकायत को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी ने तुरंत विभाग के जेई को बुलाकर और मौके की स्थिति देखने तथा मामले में उचित कार्यवाही करने का कड़ा निर्देश दिया। कर्नलगंज क्षेत्र के विकासखंड हलधरमऊ अन्तर्गत सोनवार गॉंव निवासी महेश मिश्रा, मुकेश मिश्रा एडवोकेट तथा राजकुमार मिश्रा द्वारा दी गई शिकायत में बैकुंठनाथ डिग्री कॉलेज से चूंटीपुर घाट जाने वाली सड़क पर किसानों की जमीन में निर्धारित मानक से ज्यादा खुदाई कराने का आरोप लगाते हुए किसानों की जमीन न खोदे जाने की मांग की है। जिसपर डीएम ने विभाग के जेई को मौके पर भेजकर मामले में उचित कार्यवाही का निर्देश दिया है।
Tags
Gonda