पत्रकार के साथ सीडीओ की बर्बरता पर पत्रकारों में आक्रोश,गाँधी पार्क में बैठक कर दी आंदोलन की चेतावनी।

गोण्डा - उन्नाव जिले के मुख्य विकास अधिकारी द्वारा टीवी चैनल के पत्रकार के साथ की गई बर्बरता से जिले के पत्रकारों में रोष व्याप्त है। उक्त प्रकरण पर बैठक कर कार्यवाही ना होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई। गांधी पार्क में इक्कट्ठा होकर पत्रकारों ने रविवार को बैठक कर रणनीति बनाई गई। विदित है कि,उन्नाव के मुख्य विकास अधिकारी और एक बीजेपी नेता द्वारा टीवी चैनल के पत्रकार कृष्ना तिवारी की कवरेज के दौरान की गई मारने पीटने की घटना की निन्दा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए पत्रकार संघ के महामंत्री शिव कुमार द्विवेदी ने कहा कि योगी सरकार में पत्रकार अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है,मुख्य विकास अधिकारी जैसे जिम्मेदार अधिकारी द्वारा इस तरह कायराना हरकत करना एक ओछी मानसिकता का परिचायक हैं।पत्रकारों द्वारा एक स्वर से मुख्यमंत्री से उक्त दोषी मुख्य विकास अधिकारी को तत्काल निलंबित कर उसके विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत करने की मांग की गई। पत्रकारों द्वारा प्रशासन  को तीन दिन में भ्रष्ट अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही ना होने पर धरना प्रदर्शन अनशन कर आंदोलन छेड़ने की चेतावनी दी गयी। उक्त बैठक में महामंत्री शिव कुमार द्विवेदी,मंडल प्रभारी सुरेश कनौजिया,राहुल तिवारी,राजेश जायसवाल,बैजनाथ अवस्थी,तवरेज खान,संतोष शर्मा,जीत लाल गोस्वामी,तौफीक खान,रण विजय सिंह,मनोज कुमार सिंह,दिवांसू गुप्ता,शिवम् कश्यप,शिव कुमार  कनौजिया,मुशीर खान ,हामिद अली, तुशनक शुक्ला,असद खान ,शैलेन्द्र मिश्र उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form