गोण्डा - जिले में भले ही सत्ताधारी पार्टी भाजपा ने 15 में से 14 ब्लाकों में परचम लहराया हो,लेकिन रूपईडीह ब्लाक प्रमुख पद पर भारी रस्साकशी के बाद सपा समर्थित उम्मीदवार बबिता सिंह ने रुपईडीह ब्लॉक प्रमुख पद पर अपना कब्जा कर लिया। तथा सत्ताधारी पार्टी को के उम्मीदवार को मात्र 20 वोटो तक सीमित रखा। जनचर्चा है तथा माना जा रहा है कि पण्डित सिंह का असर अभी लोगो के दिलो दिमाग मे ज्यो का त्यों बरकार है। लोग उनके कार्यों,उनकी बेअन्दाज कार्यशैली व जननेता की छबि को भुला नहीं पाये हैं। रुपईडीह प्रमुख चुनाव में 125 में 124 बीडीसी सदस्यों ने मतदान किया जिसमें बबीता सिंह को 100 वोट मिले तो वहीं बीजेपी समर्थित सरोज तिवारी को 20 और अनारा सिंह को मात्र 4 वोट प्राप्त हुए। बताते चलें कि प्रमुख कुर्सी के लिए विगत दिनों गोंडा शहर के स्कूल में चल रही बैठक के दौरान पहुंचकर पुलिस ने तांडव मचाया तथा जनता द्वारा चुने गए बीडीसी सदस्यों को पकड़ कर थाने ले आई थी और उसके बाद उन्हें वहां से उनके घरों के लिए भेज दिया गया था। लगता है तभी से शायद सपा समर्थित प्रत्याशी बबीता सिंह की किस्मत मजबूत होने लगी थी।
Tags
Gonda