गोण्डा - वृक्षारोपण महाअभियान के क्रम में रविवार 04 जुलाई को जिले में 42 लाख पौधेे रोपित किए जाएगें। इस अवसर पर जिले के नोडल अधिकारी/प्रदेश के कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा द्वारा तहसील करनैलगंज अन्तर्गत सकरौरा घाट में पौध रोपण किया जाएगा।
जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने कलेक्ट्रेट सभागार में वन विभाग और अन्य सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बताया जिले मे इस वर्ष 49 लाख 47 हजार 995 पौधे रोपित किए जाएगे जिसमें 04 जुलाई को 42 लाख पौधे रोपित होगें। उन्होंने बताया कि 04 जुलाई को वन विभाग द्वारा 14 लाख 58 हजार 300, पर्यावरण विभाग द्वारा 01 लाख 62 हजार, ग्राम्य विकास विभाग द्वारा 14 लाख 90 हजार 200, राजस्व विभाग द्वारा 01 लाख 71 हजार 400, पंचायतीराज विभाग द्वारा 01 लाख 71 हजार 400, आवास विकास द्वारा 6500, नगर विकास विभाग द्वारा 21 हजार 800, लोक निर्माण विभाग द्वारा 9900, जलशक्ति द्वारा 9900, रेशम विभाग द्वारा 20 हजार 200, कृषि विभाग द्वारा 03 लाख 20 हजार 600, पशुपालन विभाग द्वारा 5600, सहकारिता विभाग द्वारा 9800, उद्योग विभाग द्वारा 7700, ऊर्जा विभाग द्वारा 4400, माध्यमिक विभाग द्वारा 3400, बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा 3400, प्राविधिक शिक्षा विभाग द्वारा 5500, श्रम विभाग द्वारा 3000, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 8900, परिवहन विभाग द्वारा 3000, रेलवे द्वारा 18000, उद्यान विभाग द्वारा 01 लाख 87 हजार 900 तथा गृह विभाग द्वारा 6500 पौधे रोपित किए जाएंगे।
कोरोना संक्रमण से मृतक हुए 257 लोगों की स्मृति में बनेगी स्मृति वाटिका, होगा पौधरोपण
जिलाधिकारी ने कोविड संक्रमण के कारण मृतक हुए 257 लोगों की स्मृति में स्मृति वाटिका बनाए जाने का निर्णय लिया है। उन्होंने डीएफओ को निर्देशित किया है कि वे स्मृति वाटिका के लिए भूमि का चिन्हांकन कर लें। जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना काल में असमय मृत्यु को प्राप्त हुए लोगों की स्मृति में पौध रोपण कर स्मृति वाटिका का सृजन किया जाएगा जिससे कोरोना काल में मृतक हुए लोगों को श्रद्धान्जलि देने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण भी हो सकेगा।
बैठक में सीडीओ शशांक त्रिपाठी, एडीएम राकेश सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट वन्दना त्रिवेदी, सीएमओ डा0 आर0एस0 केसरी, डीएफओ आर0के0 त्रिपाठी, एसडीएम शत्रुघ्न पाठक, डिप्टी सीएमओ डा0 मनोज कुमार सहित अन्य सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Tags
Gonda