गोण्डा - जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने जिला पंचायतराज अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि वर्ष 2017 से गत माह जून 2021 तक जितने भी ग्राम प्रधानों के विरूद्ध जांच कार्यवाही संस्थित की गई है, के समस्त प्रकरणों की विकासखण्ड वार सूची प्रस्तुत करें।
जिलाधिकारी ने बताया कि जांच में अनियमितताओं के लिए दोषी पाए गए ग्राम प्रधानों के विरुद्ध दुरूपयोग की गई धनराशि की वसूली के प्रकरण लम्बित हैं, की विकास खण्डवार सूची तथा जिन प्रकरणों में जांच पूर्ण होकर आख्या प्राप्त हो चुकी है, परन्तु अन्तिम निर्णय लिया जाना शेष है, की सूची एवं जांच में लम्बित चल रहे प्रकरण जो विभिन्न अधिकारियों के स्तर पर लम्बित है, का सम्पूर्ण विवरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने विवरण के साथ इस आशय का प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं कि उपलब्ध कराई जा रही सूचना में कोई प्रकरण छूटा नहीं है। जिलाधिकारी श्री शाही ने बताया कि जांच अधिकारियों के स्तर पर लम्बित प्रकरणों की समीक्षा उनके द्वारा आगामी 11 जुलाई को सायंकाल 05.00 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में की जायेगी।
Tags
Gonda