गोण्डा - पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए थे। उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना नवाबगंज पुलिस क्षेत्र भ्रमण/तलाश वांछित अभियुक्त में रवाना थी कि मुखबिर खास की सूचना पर 02 अभियुक्तों-01. प्रदीप सिंह, 02. सदा प्रकाश को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बिजली टाॅवर की 02 प्लेटे बरामद किया गया। उक्त अभियुक्तगणों ने यू0पी0पी0सी0एल0 सिरसा प्लांट से 02 टाॅवर की प्लेटे चोरी की थी। जिसके सम्बन्ध में सिरसा प्लांट के गार्ड द्वारा थाना नवाबगंज में अभियोग पंजीकृत कराया गया था।
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
01. प्रदीप सिंह उर्फ दुर्गेश पुत्र रामकुमार नि0 रामघाट थाना को0 अयोध्या जनपद अयोध्या।
02. सदा प्रकाश उर्फ मन्टू पुत्र रामस्वारथ नि0 पूरा बाजार महराजगंज अयोध्या जनपद अयोध्या।
पंजीकृत अभियोग-
01. मु0अ0सं0-197/21, धारा 379.411 भादवि थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा।
बरामदगीः-
01. बिजली टाॅवर की 02 अदद प्लेटे।
Tags
Gonda