करनैलगंज/गोंडा - स्थानीय तहसील अन्तर्गत कर्नलगंज-परसपुर रोड स्थित ग्राम करुआ (नचनी) के पास सड़क से सटा लगा हुआ विद्युत पोल के काफी जर्जर होने के बावजूद कमजोर पोल की विभागीय अधिकारियों व स्थानीय प्रशासन द्वारा ध्यान ना देकर की जा रही जानबूझकर अनदेखी के चलते विद्युत पोल को हटवाकर अन्य किसी सुरक्षित स्थान पर दूसरा पोल ना लगवाये जाने से आंधी बरसात के चलते उक्त विद्युत पोल टूटकर गिर गया है जिससे बगल के घरों में संपत्ति का भी नुक़सान हुआ। जबकि काफी समय पूर्व से क्षतिग्रस्त पोल की समस्या संबंधी समाचार का प्रकाशन भी समाचार पत्रों में हो चुका है जिसके बाद भी कुम्भकर्णी नींद में सोये विभाग की लापरवाही से घटना घटित होने से लोगों में विभाग की निरंकुश कार्यप्रणाली के प्रति काफी नाराजगी दिखी जो विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों की मनमानी उजागर कर रही है।
Tags
Gonda