गोण्डा-कोरोना संक्रमण के रोकथाम में आयुर्वेदिक दवायें भी काफी कारगर सिद्ध हुई हैं ऐसी स्थिति में बुखार व जुकाम से पीड़ित लोगो को उपचार के लिए आयुर्वेदिक दवाओं की ओर विशेष ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है।" यह बात ब्लाक रुपईडीह के राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय बनगाई में बुखार व जुकाम के लिए विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई आयुष किट को वितरण करने के बाद उपस्थित मरीजों को संबोधित करते हुए प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर नीतू सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा बुखार व जुकाम के लिए संस्मनी, अणुतेल अगस्त हरितकी व आयुष काढ़ा एक माह पहले चिकित्सालय को उपलब्ध कराया गया है।अब तक विभिन्न गाँवो को मिलाकर 170 मरीजों को उक्त दवाओं का वितरण किया जा चुका है।उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा चिकित्सालय परिसर में औषधि वाले पौधों को रोपित किये जाने के लिए कार्ययोजना तैयार की गई है।इसके अलावा इस चिकित्सालय को हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर का भी दर्जा प्रदान किया गया है।इसके लिए यहाँ पर बेड, अलमारी, फर्नीचर आदि सामान उपलब्ध करा दिया गया है।मधुमेह, हाइपर टेंशन जैसे रोगों से पीड़ित रोगियों के इलाज के लिए शीघ्र ही योग कराने वाले अनुदेशको की भी तैनाती किये जाने पर पहल चल रही है। फार्मासिस्ट सुनील कुमार श्रीवास्तव व वार्डब्वाय संजय कुमार भी उपस्थित रहे।
Tags
Gonda