कोरोना के तीसरी लहर की आशंका,डीएम ने पीकू अस्पताल व कोविड एल 2 हास्पिटल का किया औचक निरीक्षण

गोण्डा-कोरोना की संभावित तीसरी लहर सेे बचाव के दृष्टिगत सोमवार को डीएम मार्कण्डेय शाही ने जिला अस्पताल में निर्माणाधाीन पीआईसीयू (पीकू) वार्ड तथा कोविड-19 एल2 हाॅस्पिटल का औचक निरीक्षण किया तथा कार्यो को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश प्रमुख अधीक्षक डा0 घनश्याम सिंह को दिए हैं।
बताते चलें कि जिला अस्पताल में 10 बेड का पीकू वार्ड जेई व एईज के लिए पहले से बना हुआ है परन्तु मैनपावर की तैनाती व कार्य अधूरे रहने के कारण पीकू वार्ड अभी चालू नहीं हो सका है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि पीकू वार्ड के सामने ही 20 बेड का सर्जिकल वार्ड बना हुआ है जिससे पीेकू वार्ड को जोड़ दिया जायेगा जिससे पीडियाट्रिक वार्ड (पीकू वार्ड) की क्षमता 30 बेड की हो जाएगी जिसमें बच्चों का इलाज किया जाएगा।
इसके अलावा जिला अस्पताल में संचालित 180 बेड की क्षमता वाले कोविड-19 लेवल-2  हास्पिटल में से 80 बेड बच्चों के लिए आरक्षित करते हुए तैयारी की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि एल2 हास्पिटल में इस समय 28 वेंटिलेटर हैं तथा सभी क्रियाशील हैं। उन्होंने बताया कि आवश्यकतानुसार मरीजों को वेंटिलेटर की सुविधा दी जाएगी।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने प्रमुख अधीक्षक को निर्देश दिए कि वे जल्द से जल्द पीकू वार्ड का कार्य पूर्ण कराकर वहां पर कार्मिकों की तैनाती करें जिससे तीसरी लहर के आने पर बच्चों के इलाज में कठिनाई न होने पाए।
निरीक्षण के दौरान सीएमओ डा0 आर0एस0 केसरी, प्रमुख अधीक्षक डा0 घनश्याम सिंह, ओएसडी शिवराज शुक्ल मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form