गोण्डा - प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 3.00 के अन्तर्गत जनपद गोण्डा में कोविड-19 के दृष्टिगत बेरोजगार युवक/युवतियां जिनकी आयु 18 से 35 के बीच है कोे मेडिकल प्रशिक्षण दिये जाने हेतु आवेदन दिनांकः 31.05.2021 की सायं 05 बजे तक आमंत्रित किया गया था,उक्त विज्ञप्ति में प्रकाशित लिंक पर आवेदकों द्वारा भरे गये आवेदनों का डाटा-बेस तकनीकी त्रृटिवश डिलीट हो गया है।
अतः उक्त विज्ञप्ति में दिये गये गूगल लिंक में आंशिक संशोधन करते हुए गूगल फार्म का लिंक https://forms.gle/kq22dM8fzHFLcAe1A प्रकाशित कर आवेदन की तिथि 02.06.2021 की सायं 05 बजे तक बढ़ाया जाता हैं। पूर्व में आवेदन किये गये आवेदकों से पुनः आनलाइन फार्म भरे जाने हेतु अपील की जाती है, जिससे उनका अभिलेख पुनः प्राप्त किया जा सके। मेडिकल प्रशिक्षण करने हेतु आवेदन आमंत्रित करने की शर्तें/योग्याताएँ निम्नवत् हैंः-
जाॅब रोल, इमरजेंन्सी मेडिकल टेक्निशियन बेसिक, आॅन जाॅब ट्रेनिंग हेतु निर्धारित संख्या-32 शैक्षिक योग्यता इण्टरमीडिएट, जनरल ड्यूटी असिस्टेंट आॅन जाॅब ट्रेनिंग हेतु निर्धारित संख्या-32 शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल, जी0डी0ए0 एडवांसड सर्टिकल केयर आॅन जाॅब ट्रेनिंग हेतु निर्धारित संख्या-32 शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल, होम हेल्थ एआईड, आॅन जाॅब ट्रेनिंग हेतु निर्धारित संख्या-32 शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल, मेडिकल इक्यूपमेंन्ट टेक्नोलाॅजी असिस्टेंन्ट, आॅन जाॅब ट्रेनिंग हेतु निर्धारित संख्या-05 शैक्षिक योग्यता 10th class+ITI with3-5 years experience Or Diploma (Tecghinical subject like electronics / mechanical / electrical / computer / any other related field), फ्लेबोटोमिस्ट आॅन जाॅब ट्रेनिंग हेतु निर्धारित संख्या-05 शैक्षिक योग्यता इण्टरमीडिएट विज्ञान वर्ग, 01 माह का प्रशिक्षण प्रधानमंत्री कौशल विकास 3.00 के माध्यम से तथा 02 माह की On Job Training (OJT) गोण्डा के PHC/CHC/Other Govt Hospital में On Job Training (OJT) में दी जायेगी। इच्छुक युवक/युवतियों द्वारा शैक्षिक योग्यता का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं बैंक पास-बुक की स्व-प्रमाणित छायाप्रति एवं 02 फोटो सहित कार्यालय डी0पी0एम0यू0 कौशल विकास मिशन, कमरा नंबर 20, विकास भवन गोण्डा में अथवा आॅनलाइन के माध्यम से गूगल https://forms.gle/kq22dM8fzHFLcAe1A लिंक
पर समस्त विवरण भरकर हार्ड कॉपी जमा करना अनिवार्य है, दिनांकः 02.06..2021 सायं 05ः00 बजे तक जमा कर सकते हैं।