गोण्डा - शुक्रवार को डीएम मार्कण्डेय शाही के स्वास्थ्य महकमे में औचक निरीक्षणों से हड़कम्प मचा रहा। डीएम श्री शाही ने सीएमओ दफ्तर, जिला अस्पताल के अलावा सीएचसी व पीएचसी का ताबड़तोड़ निरीक्षण किया जिसमें तमाम खामियां मिलीं। सीएमओ दफ्तर में गन्दगी मिलने तथा कई कर्मचाारियों के गैर हाजिर मिलने पर डीएम ने कार्यवाही के निर्देश दिए तो प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बैजपुर में निर्माणाधीन एएनएम सेन्टर व हेल्थ वेलनेस सेन्टर का कार्य अधूरा छोड़ देने तथा बेहद खराब स्थिति में मिलने पर कार्यदायी संस्था तथा ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर रिकबरी कराने एवं पर्यवेक्षणीय अधिकारी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही के आदेश दिए हैं। वहीं सीएचसी मुजेहना में व्यवस्थाएं दुरूस्त न मिलने पर सीएचसी अधीक्षक मुजेहना सुमन मिश्रा को कड़ी फटकार लगाते हुए 15 दिन में सुधार न होने पर स्थानान्तरण सहित विभागीय कार्यवाही की चेतावनी दी है।
डीएम के अचानक सीएमओ आॅफिस पहंुचने से हड़कम्प मच गया। कार्यालय में अभिलेखों का रख-रखाव व साफ-सफाई संतोषजनक नहीं मिली, जिस पर डीएम ने जिला प्रशासनिक अधिकारी को कड़ी फटकार लगाई। वहां पर डीएम ने सीएमओ कार्यालय, कन्ट्रोल रूम, पीए रूम, एसीएमओ कक्ष, प्रशासनिक अधिकारी कक्ष, वित्त एवं लेखाधिकारी कक्ष, कम्प्यूटर सेल, टीएसयू, डीपीएमयू, डायलिसिस कक्ष, जिला अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड, वैक्सीन भण्डार कक्ष आदि का निरीक्षण किया। उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण करने पर परमानेंट स्टाफ में प्रधान सहायक मोहन लाल, राम खेलावन, अंकिता श्रीवास्तव, पीपीटी राधेश्याम यादव, कंचन गुप्ता व अमित कुमार गैरहाजिर मिले इसी प्रकार संविदा कर्मियों में सूरज, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, विष्णु प्रजापति, रामेश्वर प्रसाद, सुभाष चन्द्र तथा प्रज्ज्वल श्रीवास्तव बिना किसी सूचना के अनुपस्थित मिले। कन्ट्रोल रूम में भानू व असलम गैरहाजिर मिले। डीएम ने सभी गैर हाजिर कर्मचारियों का एक दिन का वेतन/मानदेय अदेय करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश सीएमओ को दिए हैं। डीपीएमयू ऑफिस में डीएम ने डैम से वित्तीय वर्ष 216-17, 2017-18, 2018-19 तीन वर्षों का समवर्ती ऑडिट रिपोर्ट देने को कहा तो वे डीएम को नहीं दिखा सके। डीएम ने सीएमओ को आदेश दिए कि आज शाम तक तीनों वर्षों की समवर्ती ऑडिट रिपोर्ट उनके समक्ष प्रस्तुत की जाय।
निरीक्षण के दौरान ही पटेल नगर निवासिनी किस्मतउल जो कि अपने पति गुड्डू को खून चढ़वाने के लिए परेशान थी, के लिए प्रमुख अधीक्षक को निर्देश दिए वे तत्काल उसके लिए जरूरी प्रबन्ध कराकर उन्हें अवगत कराएं। वैक्सीन भण्डार कक्ष के निरीक्षण के दौरान डीएम ने परिसर में झाड़िया आदि दो दिन के अन्दर कटवाकर साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए तथा वैक्सीन स्टोर के लिए अन्यत्र कहीं प्रबन्ध कराने के निर्देश सीएमओ व प्रमुख अधीक्षक को दिए हैं।
सीएमओ दफ्तर का निरीक्षण करने के बाद डीएम सीधे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र विशुनपुर बैरिया पण्डरीकृपाल पहंुचे। वहां पर कोविड वेक्सीनेशन के लिए लाइन लगी हुई थी। सिसौर अन्दूपुर निवासी दिव्यांग मुकेश ने डीएम की उपस्थिति में टीका लगवाया तो डीएम ने उसका मुंह मीठा कराते हुए शाबाशी दी तथा कहा कि वह अपने गांव में जाकर अन्य लोगों को भी टीका लगवाने के लिए प्रेरित करे। वहां पर वैक्सीनेशन स्लाॅट खत्म हो जाने की बात एमओ द्वारा बताया गई जिस पर डीएम ने आदेश दिए कि वहां पर कम से कम 200 का स्लाॅट बढ़ाया जाय।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र विशुनपुर का निरीक्षण करने के बाद डीएम ने सीएचसी मुजेहना अंतर्गत पीएचसी बैजपुर का निरीक्षण किया। वहां पर निरीक्षण के दौरान तैनात दो कर्मी फार्मासिस्ट मो0 रसीद अंसारी तथा वार्ड ब्वाय अमित मिश्रा गैर हाजिर मिले। डीएम ने दोनों कर्मियों का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोकने के आदेश दिए। बैजपुर में निर्माणाधीन एएनएम सेन्टर व हेल्थ वेलनेस सेन्टर की खस्ता हालत देख नाराज डीएम ने सीएमओ को आदेश दिए कि वे कार्यदायी संस्था तथा ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर रिकवरी कराएं तथा जिम्मेदार पर्यवेक्षणीय अधिकारी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही तत्काल शुरू कराएं। वहीं पीएचसी पर व्याप्त गन्दगी व अधूरे निर्माण कार्यों की सही जानकारी डीएम को न दे पाने पर सीएचसी अधीक्षक मुजेहना सुमन मिश्रा को कड़ी फटकार लगाते हुए 15 दिनों में सुुधार न होने पर स्थानान्तरण सहित विभागीय कार्यवाही की चेतावनी दी है।
सीएचसी मुजेहना का औचक निरीक्षण करने पर वहां पर प्रभारी बीडीओ द्वारा कराए जा रके कार्यों से डीएम संतुष्ट नजर आए। उपस्थिति पंजिका चेक करने पर एमसीटीएस अमरीश कुमार अनुपस्थित मिले। ओपीडी रजिस्टर चेक करने पर ज्ञात हुआ कि 22 मरीज देखे गए हैं। जननी सुरक्षा योजना का रजिस्टर चेक करने पर लाभार्थियों को भुगतान की स्थिति बेहद खराब मिली। फरवरी व अप्रैल का भुगतान लम्बित मिला। भुगतान समय से न होने पर डीएम ने सीएचसी अधीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी करने तथा बीसीपीएम राकेश कुमार का मानदेय शत-प्रतिशत भुगतान न होने तक रोकने के आदेश सीएमओ को दिए हैं। डिलीवरी रजिस्टर चेक करने पर ज्ञात हुआ कि एमसीटीएस रजिस्टर में लाभार्थियों का आधार कार्ड, मोबाइल नम्बर, बैंक डिटेल्स आदि नहीं भरे थे। आईपीडी रजिस्टर चेक करने पर ज्ञात हुआ कि अप्रैल 2021 से अभी तक मात्र 23 मरीज भर्ती किए गए थे। इससे नाराज डीएम ने सीएचसी अधीक्षक को अन्तिम चेतावनी देते हुुए कहा कि यदि अगले 15 दिनों में कार्य व व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही सुनिश्चत करेगें।
सीएचसी का निरीक्षण करने के बाद डीएम ने ब्लाक मुजेहना का औचक निरीक्षण किया। वहां पर उन्होंने बीडीओ कक्ष, मीटिंग हाल, मनरेगा सेल, कम्प्यूटर कक्ष, एडीओ पटल तथा अन्य कार्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद डीएम ने ब्लाक परिसर में ही पौधरोपण भी किया।
इस दौरान सीएमओ डा0 आर0एस0 केसरी, प्रभारी बीडीओ/प्रशिक्षु एसडीएम आकाश सिंह, ओएसडी शिवराज शुक्ला सहित अन्य उपस्थित रहे।
Tags
Gonda