करनैलगंज/गोण्डा - कोविड 19 का कहर इतना घातक होता जा रहा है कि देखते ही देखते लोग असमय ही काल के गाल में समाते जा रहे हैं। कई ऐसे लोगो का इस महामारी से आसामयिक निधन हुआ जो देखने मे एकदम फुर्त व तन्दुरुस्त लगते थे।और उनके आकस्मिक निधन से परिवार समेत समाज अन्य लोगो का आघात पहुँचा है। इस महामारी ने करनैलगंज तहसील क्षेत्र अन्तर्गत हलधरमऊ में तैनात रहे मार्केटिंग इंसेक्टर भूपेंद्र कुमार वर्मा को असमय ही समाज व उनके परिवार से छीन लिया। मिली जानकारी के मुताविक मूल रूप से जनपद बाराबंकी निवासी करीब 42 वर्षीय भुपेन्द्र वर्मा हलधरमऊ ब्लाक के गेंहूँ क्रय केंद्र के प्रभारी थे। और देखने मे एकदम फिट लगते थे। बताया गया कि कोविड की चपेट में आने के बाद उन्हें इलाज हेतु अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया और करीब 20 दिनों तक जिंदगी मौत से संघर्ष करने के बाद अन्ततः वह सोमवार की सुबह जिंदगी से हार गये। उनके निधन से जनपद के खाद्य रशद विभाग व उनके शुभचिंतकों में शोक व्याप्त है।
Tags
Gonda