कोरोना के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत दिनांक 03 मई 2021 को जनपद न्यायालय बंद रहेगा

गोण्डा-माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेश के आलोक में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत माननीय प्रभारी जनपद न्यायाधीश गोंडा श्री परवेज अहमद के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोंडा की सचिव सुषमा ने बताया है कि अब जेटसी ऐप व वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दिनांक-  04 मई 2021 को पंचम अपर सत्र न्यायाधीश के द्वारा सुबह 11:30 से 12:00 बजे तक( रिमांड कार्य अपराहन 1:00 बजे से 2:00 बजे तक किया जाएगा ), प्रथम अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के द्वारा अपराहन 12:30 से 1:00 बजे तक, दिनांक- 05 मई 2021 को सप्तम अपर सत्र न्यायाधीश द्वारा सुबह 11:30 से  12:00 बजे तक( रिमांड कार्य अपराहन 1:00 बजे से 2:00 बजे तक), प्रथम अपर सिविल जज जू०डी० द्वारा अपराहन 12:30 से 1:00 बजे तक, दिनांक- 06 मई 2021 को अपर सत्र न्यायाधीश/ एफटीसी नवीन द्वारा सुबह 11:30 से 12:00 बजे तक( रिमांड कार्य अपराहन 1:00 बजे से 2:00 बजे तक), प्रथम न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा अपराहन 12:30 से 1:00 बजे तक, दिनांक- 07.05.21 को अपर सत्र न्यायाधीश/ एफटीसी प्रथम सुबह 11:30 से 12:00 बजे तक (रिमांड कार्य अपराहन 1:00 बजे से 2:00 बजे तक ), सिविल जज जू०डी०/एफटीसी नवीन के द्वारा अपराहन 12:30 से 1:00 बजे तक, दिनांक - 10.05. 21 को अपर सत्र न्यायाधीश तृतीय द्वारा सुबह 11:30 से 12:00 तक,( रिमांड कार्य अपराहन 1:00 बजे से 2:00 बजे तक), मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा अपराहन 12:30 से 1:00 बजे तक, दिनांक- 11.05.21 को अपर सत्र न्यायाधीश/ विशेष न्यायाधीश पास्को एक्ट के द्वारा सुबह 11:30 से 12:00 तक (रिमांड कार्य अपराहन 1:00 बजे से 2:00 बजे तक ), न्यायिक मजिस्ट्रेट वित्तीय के द्वारा अपराहन 12:30 से 1:00 बजे तक, दिनांक- 12.05.21 को अपर सत्र न्यायाधीश/ विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी एक्ट के द्वारा सुबह 11:30 से 12:00 बजे तक (रिमांड का अपराहन 1:00 बजे से 2:00 बजे तक), प्रथम अपर सिविल जज जू०डी० के द्वारा अपराहन 12:30 से 1:00 बजे तक, दिनांक 13.05. 21 को अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम के द्वारा सुबह 11:30 से 12:00 तक (रिमांड का अपराहन 1:00 बजे से 2:00 बजे तक), न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम के द्वारा अपराहन 12:30 से 1:00 बजे तक ही अग्रिम आदेश तक न्यायिक कार्य करेंगे। 
          न्यायालय में अब केवल वीडियो कांफ्रेंसिंग/वर्चुवल मोड के माध्यम से नवीन जमानतें, रिलीज, बयान 164 सीआरपीसी और रिमांड की सुनवाई/ निस्तारण किया जाएगा।
          माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेश के आलोक में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत दिनांक 03 मई 2021 को जनपद न्यायालय गोंडा बंद रहेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form