गोंडा - जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया और आगे बढ़ गई जिसके क्रम में रविवार सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आवंटन किया गया। इस दौरान जिला पंचायत में 38 लोगों ने अपना नामांकन पत्र वापस किया गया। जिले में झंझरी ब्लाक में प्रधान पद के 184, बीडीसी के 41, पंडरी कृपाल में प्रधान के 183, बीडीसी के 18, इटियाथोक में 199 व 54 मुजेहना में 123 व 31 रुपईडीह में 266 व 81 वजीरगंज में 190 व 65 बेलसर में 157 व 52 नवाबगंज में प्रधान 194 बी डी सी 26 हलधर मऊ में 167 व 78 परसपुर में 181व 41 कटरा बाजार में 170 व 34 कर्नलगंज में 180 व 14 मनकापुर में 194 व 29 छपिया में 179 व 26 बभनजोत में प्रधान के 198 व बी डी सी के 43 कुल मिलाकर 421 ग्राम पंचायतों में यह नामांकन वापस किए गए। वही कर्नलगंज में रिटर्निंग ऑफिसर सतीश कुमार की कमजोर निर्णय लेने की क्षमता के चलते देर शाम तक चुनाव चिन्ह का आवंटन किया गया।लोग काफी देर तक खड़े रहने के बाद अपने स्थान पर बैठ गए पर शायद अंदर बैठे आर ओ महोदय को यह नहीं दिखाई दे रहा था जोकि अपने ही द्वारा सुबह से अजीबोगरीब निर्णय को लेकर ऊहापोह की स्थिति में थे पहले तो उन्होंने प्रस्तावक को नाम वापसी के लिए अधिकृत कर दिया पर कुछ समय बाद उन्होंने प्रत्याशियों द्वारा ही नामांकन पत्र वापस लेने के निर्देश जारी किए इस पर जो प्रत्याशी वहां नहीं आए थे उन्हें आने में परेशानी हुई बहुत से प्रत्याशी ऐसे थे जो दूर दराज के इलाकों से थे और वापसी का समय 3:00 बजे तक का ही रखा गया था। इस प्रकार लचर व्यवस्था के चलते ब्लॉक में अफरा तफरी का माहौल रहा रिटर्निंग ऑफिसर की कार्यशैली को लेकर प्रत्याशियों में विरोध दिखाई दे रहा था जिसे स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा बड़ी सुझबुझ के साथ लोगों को समझाया गया। और विवाद की स्थिति को टाला गया। वही सकरौरा ग्रामीण के निवासी तुषार मिश्र ने चुनाव चिन्ह आवंटन में क्रमवार आवंटन ना किये जाने का आरोप लगाते हुए इस इसकी शिकायत जिलाधिकारी महोदय व राज्य निर्वाचन आयोग से की है और उसे सही कराने की मांग की।
Tags
Gonda