करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। विकास खंड करनैलगंज की ग्राम पंचायत नरायनपुर माझा में मतदान केंद्र बढ़ाए जाने की मांग को लेकर दूसरे दिन भी ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया और लोकसभा, विधानसभा चुनाव में बनाए गए जा रहे मतदान केंद्रों को ग्राम पंचायत चुनाव में भी लागू करने की मांग की। ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव में इस ग्राम पंचायत में 2 मतदान केंद्र बनाए जाते हैं। जबकि पंचायत चुनाव के दौरान मात्र एक मतदान केंद्र बनाया गया है। वह भी जो प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं उनके घर के आसपास है। जिससे आम लोगों को निष्पक्ष मतदान करने में बाधा उत्पन्न होगी। ग्रामीणों में भुवनेश कुमार, अजय कुमार, राजबहादुर, भल्लर, रोहित यादव, अयोध्या प्रसाद, सुनील कुमार, राम गोपाल, राजू, रामपाल, भुलावन, किशनपाल, प्रेमनाथ आदि का कहना है कि सामान्य वर्ग की आबादी के बीच मतदान केंद्र बनाया गया है। जबकि नरायनपुर माझा ग्राम पंचायत में 80 फ़ीसदी पिछड़ी जाति के मतदाता हैं और मतदान करने के लिए 3 किलोमीटर की दूरी एवं रेलवे क्रॉसिंग को पार कर जाना पड़ेगा। ऐसे में विकलांग, महिलाओं, बुजुर्ग मतदाताओं का मतदान हो पाना संभव नहीं है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि मतदान केंद्र बढ़ाया नहीं जाता है तो वह मतदान बहिष्कार पर अड़े रहेंगे। मतदाताओं के मतदान बहिष्कार को लेकर दूसरे दिन कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। जिससे ग्रामीण अपनी मांगों को उनके सामने रख सकें। ग्रामीणों ने कहा है कि मांग न पूरी होने तक मतदान बहिष्कार जारी रहेगा।