कोरोना का तेजी बढ़ रहा प्रकोप,कोतवाल सहित आधा दर्जन लोग संक्रमित


करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण में संक्रमित लोगों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। करनैलगंज क्षेत्र में अब तक 134 कोरोना के पॉजिटिव केस निकल चुके हैं जिसमे से 44 लोग निगेटिव हो चुके हैं बाकी 90 एक्टिव केस हैं। दो लोगों की सरकारी आंकड़ों में मृत्यु हो चुकी है। जबकि मृतकों की संख्या अधिक है जो बाहरी जिलों व प्रदेशों से आये थे। उनकी मृत्यु को सरकारी आंकड़ों में शामिल नही किया गया है। शनिवार को सीएचसी पर कोरोना के टेस्ट में आधा दर्जन लोग पॉजिटिव पाए गए। जिसमे कोतवाली करनैलगंज के कोतवाल संतोष कुमार सिंह भी शामिल हैं। कोरोना का संक्रमण नगर व ग्रामीण क्षेत्र में तेजी से पांव पसार रहा है। जांच का दायरा कम है तथा लोग जांच कराने में रुचि नही दिखा रहे हैं। मौजूदा समय मे वायरल, मलेरिया, टायफाइड बुखार व सर्दी, जुकाम के मरीजों में बढोत्तरी हुई है। जिससे लोगों में दहशत भी है। सीएचसी अधीक्षक डॉ सुरेश चंद्रा कहते हैं कि सर्दी, जुकाम, बुखार, खांसी होने से कोरोना का संक्रमण नही हो सकता मगर लोगों को जांच कराकर उसका सही उपचार लेना   आवश्यक है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form