एलबीएस महाविद्यालय में बिभिन्न फाउंडेशन के सदस्यों व विद्यार्थियों ने पौधारोपण कर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। बुधवार को जिले के लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सत्य सरोज फाउंडेशन एवं विश्वास फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में शहीदों को श्रद्धांजलि स्वरुप पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया जिसमे  100 से अधिक पौधे लगाए गए। महाविद्यालय की प्राचार्य वंदना सारस्वत और प्रबंधन समिति की  उपाध्यक्ष वर्षा सिंह जी ने बच्चों के साथ मिलकर पौधे लगाए  साथ ही ऐसे कार्यों की सराहना की साथ ही बच्चों के साथ संवाद करके उनकी समस्याएं जानकर उनके समाधान जल्दी करने का वादा किया।
वहीं चौकी इंचार्ज बस स्टॉप मनीष कुमार ने बच्चों को पुरस्कृत किया व उनके कार्यों की सराहना करते हुए महाविद्यालय की व्यवस्थाओं की प्रशंसा की। विश्वास फाउंडेशन के  संस्थापक मनीष सिंह ने कहा  महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने एक नई पहल कर पूरे समाज को एक नया संदेश दिया है। ऐसे कार्यक्रम के लिए पूरे समाज को आगे आना चाहिए निश्चित ही भारत का भविष्य सुरक्षित हाथों में है। 
नेचर क्लब के अभिषेक दुबे ने कहा सभी को अपने आसपास के पेड़ पौधों का देखभाल एवं उनका संरक्षण करना चाहिए। महाविद्यालय की छात्रा पारुल सिंह ने सभी के समक्ष अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर सौम्या सिंह, शिवचरण, अमन शुक्ला, दिव्या सिंह, वर्तिका, सीमा समेत कई छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form