कटरा बाजार गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। गुरुवार को थाना कटराबाजार क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम खानपुर में विपक्षीगणो ने नाली खोदने के विवाद को लेकर वादी तिलक राम पुत्र शिवशंकर नि0 खानपुर थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा व वादी के परिजनों को बलवा करते हुए लाठी-डण्डों से मारा पीटा था। जिससे वादी के भाई फूलचन्द्र को काफी चोटे आई थी और व मौके पर ही बेहोश हो गया था। जिसके सम्बन्ध में वादी द्वारा थाना कटराबाजार में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। जिसमें कटराबाजार पुलिस से जय प्रकाश मय टीम ने वांछित चल रहे गंगाराम पुत्र लक्ष्मण नि0 खानपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया।