नक्सली हमले में शहीद जवानों को एबीवीपी ने दी श्रद्धांजलि,पोस्टर जारी कर दर्ज कराया विरोध

करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों द्वारा घात लगाकर 22 जवानों की निर्मम हत्या से दुखित एबीवीपी के सदस्यों ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित किया और  पोस्टर जारी कर विरोध दर्ज कराया।
   शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय पदाधिकारियों के निर्देशन में एबीवीपी इकाई करनैलगंज के सदस्यों ने कोविड नियमों का पालन करते हुए अपने-अपने घरों से शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित किया। साथ ही कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया (माओ) और उनके सपोर्ट अर्बन नक्सल के खिलाफ पोस्टर जारी कर भारत सरकार से शीघ्र व सख्त कार्यवाई की मांग की है। 
     इस मुहिम में तहसील संयोजक एबीवीपी ओमप्रकाश तिवारी, प्रदेश कार्यसमिति सूरज शुक्ला, नगर मंत्री अभिनव सिंह, अभय प्रताप सिंह, मदन सोनी, राज प्रताप सिंह, अंकित सिंह, अमन कुमार आदि शामिल रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form