72 घंटे की कोविड जांच रिपोर्ट निगेटिव होने पर ही मतगणना में मिलेगा प्रवेश-डीएम


गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। जिला निर्वाचन अधिकारी मार्कण्डेय शाही ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन, 2021 के अन्तर्गत आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आगामी 02 मई को मतगणना प्रक्रिया को सकुशल, निर्विघ्न एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने हेतु समस्त उम्मीदवारों, निर्वाचन अभिकर्ताओ एवं मतगणना अभिकर्ताओ को निर्देशित किया है कि कोविड-19 महामारी के संक्रमण के दृष्टिगत वे अपना एवं अपने निर्वाचन अभिकर्ता/मतगणना अभिकर्ता की मतगणना तिथि से पूर्व कोविड-19 की जाॅच करा लें मतगणना स्थल पर अपनी 72 घंटे पहले की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट के साथ ही आयें, उससे पहले की रिपोर्ट मान्य नहीं होगी। मतगणना केन्द्र पर केवल उन्हीं निर्वाचन/मतगणना अभिकर्ताओं को प्रवेश दिया जायेगा जिनके पास कोविड-19 की 72 घंटे पहले की कोरोना निगेटिव जाॅच रिपोर्ट होगी। बिना निगेटिव रिपोर्ट के किसी को भी मतगणना स्थल के अन्दर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form