कोरोना के बढ़ते प्रकोप के दृष्टिगत डीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक,कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती पालन कराने के निर्देश

गोण्डा-कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने गुरूवार देर रात स्वास्थ्य विभाग व अन्य सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की तथा निर्देश दिए कि जनपद में कोविड-19 प्रोटोकाॅल का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय जिससे जिले में कोरोना के संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सके।
बैठक में जिलाधिकारी श्री शाही ने निर्देश दिए कि जनपद में ग्राम पंचायत स्तर पर व नगरीय क्षेत्र में गठित निगरानी समितियों को तत्काल प्रभाव से सक्रिय करते हुए जनसामान्य को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु जागरूक करें। अधिशासी अधिकारी नगर निकायों को निर्देश दिए हैं कि वे वार्डों, प्रमुख स्थलों व भवनों एवं दफ्तरों को सैनीटाइज कराने का काम शुरू कराएं। बैठक में यह भी निर्देश दिए कि पब्लिक एड्रेस सिस्टम्स के माध्यम से सभी नगर निकायों में कोविड से बचाव व जागरूकता के बारे में लोेगों को बताया जाए। उन्होंने कहा कि लोगों को मास्क व सैनीटाइजर का प्रयोग करने, सोशल डिस्टेन्सिंग का कड़ाई से अनुपालन करने तथा सरकार द्वारा समय-समय पर जारी किए गए कोविड प्रोटोकाल्स का भी पालन करने के लिए प्रेरित किया जाय व  उन्हें इसके बारे में बताया जाय। उन्होंने कहा कि मास्क का प्रयोग न करने वाले लोगों के खिलाफ सख्ती से पेश आया जाय तथा निगरानी समितियों के माध्यम से लोगों कोे इसके प्रति जागरूक किया जाय।
बैठक में सीएमओ डा0 अजय सिंह गौतम, नगर मजिस्ट्रेट वन्दना त्रिवेदी, ईओ सिटी विकास सेन सहित अन्य नगर निकायों के अधिशासी अधिकारीगण, ओएसडी शिवराज शुक्ला, एलबीसी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form