गोण्डा - पुलिस अधीक्षक शैलेश पाण्डेय के निर्देशन में मिशन शक्तिअभियान के तहत नारी सुरक्षा, नारी सम्मान तथा नारी स्वावलंबन के प्रति जिले की पुलिस द्वारा जगह-2 कार्यक्रम आयोजित कर बालिकाओं व महिलाओं को जागरूक किया गया। इस दौरान मनकापुर की एन्टी रोमियो टीम द्वारा स्वामी विवेकानंद इण्टर कॉलेज कस्बा मनकापुर में, थाना कोतवाली नगर की एन्टी रोमियो टीम द्वारा मदर टेरेसा पब्लिक स्कूल गोण्डा में तो वहीं थाना छपिया द्वारा आचार्य नरेंद्र देव महाविद्यालय बभनान छपिया में,थाना वजीरगंज की एन्टी रोमियो टीम द्वारा बाबू अब्बास मेमोरियल इण्टर कॉलेज परसापुर में,थाना कटरा बाजार की एन्टी रोमियो टीम द्वारा गोनार्द डिग्री कॉलेज कटरा बाजार में,थाना मोतीगंज की एन्टी रोमियो टीम द्वारा पंडित रामबहादुर इण्टर कॉलेज मोतीगंज में और जिले के अन्य थानों की एन्टी रोमियो टीमो द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्र के महत्वपूर्ण जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन कर महिलाओं व बालिकाओं को उनके विरुद्ध होने वाले अपराधों के प्रति जागरूक करते हुए सरकार द्वारा जारी महिला हेल्पलाइन-1090,181, 1098, 1076 यूपी-112 तथा थानों पर गठित महिला हेल्प डेस्क के बारे में बारीकी से जानकारी दी गयी। तथा उन्हें आत्मरक्षा के गुर भी सिखाये गये।
Tags
Gonda