करनैलगंज/ गोंडा- गोंडा - लखनऊ हाईवे अंतर्गत नारायणपुर माझा मोड़ के पास दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान आज मौत हो गई। मामले में पीड़ित परिजनों द्वारा कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया है। घटना कई दिनों पूर्व की बताई जा रही है, कोतवाली कर्नलगंज अंतर्गत कस्तूरी गांव निवासी विजय कुमार पुत्र रक्षाराम 40 वर्ष किसी काम से जा रहे थे इसी दौरान किसी महेंद्रा पिकप से चोटिल होकर गंभीर रूप से घायल हो गये,जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया लेकिन लखनऊ के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान रविवार को उनकी मौत हो गई। मामले में पीड़ित परिजनों ने तहरीर देकर कोतवाली कर्नलगंज में रविवार को मुकदमा पंजीकृत कराया है।
Tags
Gonda