कानून व्यवस्था को लेकर एसपी ने किया बड़ा उलटफेर,पुलिस लाइन से मनीष जाट समेत दर्जनों को मिला चार्ज,चौकी इंचार्ज रंजीत यादव भी हटे।

गोंडा - जनपद में काफी तेज तर्रार छवि रखने वाले पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने आगामी पंचायत चुनाव व त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के क्रम में जिले के पुलिस विभाग में काफी उलटफेर किया है। जिसमें पुलिस लाइन में लम्बे अरसे से बाट जोह रहे करीब दर्जनों उपनिरीक्षकों को भी अहम दायित्व सौंपा गया है। जिसमें विगत दिनो करनैलगंज से पुलिस लाइन भेजे गये इंस्पेक्टर मनीष जाट को सोशल मीडिया सेल का प्रभारी बनाया गया है, तो वहीँ सत्यप्रकाश शुक्ल को पुलिस लाइन से गोंडा न्यायालय चौकी प्रभारी, धर्मराज शर्मा को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी सरयू घाट नवाबगंज, रामप्रकाश यादव को सरयू घाट नवाबगंज से कौड़िया, संजय अग्निहोत्री को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी महाराजगंज चौकी गोंडा, गोपाल सिंह को महाराजगंज चौकी से थाना मोतीगंज, शेषमणि पांडे को पुलिस लाइन से चौकी बड़गांव, अंबुज शर्मा को पुलिस लाइन से धानेपुर,संजीव सिंह को पुलिस लाइन से गुरुनानक चौक गोंडा, संतोष कुमार यादव को पुलिस लाइन से थाना खरगूपुर, अशोक सिंह को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी कर्नलगंज, सभाजीत सिंह को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी डुमरिया डीह, गोविंद कुमार को पुलिस लाइन से थाना खोड़ारे, केदार राम को पुलिस लाइन से वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना कोतवाली देहात, देवेंद्र कुमार सरोज को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी नियांवा उमरी बेगमगंज, रविंद्र कुमार को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी कोल्हमपुर नवाबगंज, लाल बिहारी को पुलिस लाइन से थाना परसपुर, थाना परसपुर में तैनात रहे नीरज कुमार सिंह को परसपुर में ही वरिष्ठ उपनिरीक्षक बनाया गया है तो रंजीत यादव को कस्बा चौकी कर्नलगंज से पसका चौकी, तरबगंज में तैनात रहे बब्बन सिंह को उसी थाने में वरिष्ठ उप निरीक्षक, चौकी डुमरिया डीह में तैनात रहे नीरज कुमार सिंह को थाना तरबगंज, अंकुर वर्मा को चौकी प्रभारी गुरुनानक चौक से थाना उमरी बेगमगंज, दिलीप कुमार सिंह को धानेपुर से वजीरगंज, मनीष कुमार को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी रोडवेज, सुभाष यादव को रोडवेज से पुलिस लाइन, मुख्य आरक्षी वीरेंद्र प्रताप को थाना कर्नलगंज से थाना नवाबगंज में तैनाती दी गई है।।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form