गोण्डा - जिले के इटियाथोक थाने के सामने उस वक्त कोहराम मच गया जब एक अज्ञात अनियन्त्रित वाहन ने कई को ठोकर मारकर घायल कर दिया। मिली जानकारी के मुताविक घटना देररात्रि की बताई जा रही है। बताया गया कि एक परिवार पैदल रोड़ क्रॉस कर रहा था इसी दौरान एक अज्ञात वाहन बेकाबू होकर सबको रौंदता चला गया,वाहन की चपेट में आकर एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी तथा घायलों को पुलिस द्वारा अस्पताल भेजवाया गया। अनियन्त्रित अज्ञात वाहन की चपेट आकर एक सांड की भी मौत की सूचना है। इतना ही नहीँ बेकाबू वाहन से कई बाइकें व बिजली के खम्भे भी क्षतिग्रस्त हो गये। घटना के बाद चालक फरार हो गया। घटना में प्रभावित लोगों का नाम पता की जानकारी अभी नही मिल पाई है।
Tags
Gonda