करनैलगंज/गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। शासन स्तर से गौशाला के निर्माण व गोवंशों के देखभाल के लिए आला अफसरों को निर्देश दिए जा रहें। एंव सूबे के मुख्यमंत्री जहां गोवंश के लिए फिक्रमंद हैं वहीं जिले के अधिकारी और प्रधान उनकी मंशा को पलीता लगा रहे हैं। विकासखंड करनैलगंज के ग्राम पंचायत दिनारी के मजरा दवानपुरवा निवासी एक विकलांग व्यक्ति रामसेवक सिंह,अमर सिंह,तालुकदार सिंह,मनोज कुमार एडवोकेट सहित अन्य ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री से ऑनलाइन शिकायत किया है। आरोप है ग्राम प्रधान व सचिव के मिली भगत गौशाला निर्माण के संबंध में लाखों रुपये निकल लिए गए। मगर गौशाला निर्माण का कार्य आधा अधूरा ही पड़ा है। पशुओं के चारा पानी का भी समुचित व्यवस्था नहीं। साथ इन लोगों ने इसमें गौशाले में लगे नीम,बबूल,आम के पेड़ों को भी कटवाकर बेंच चुके हैं। इस संबंध में उपजिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी को प्रार्थना पत्र तहसील दिवस,थाना दिवस दिया गया। मगर कोई भी कार्यवाई नहीं हुई जिससे ग्रामीणों में अक्रोश व्याप्त है। रामसेवक सिंह का कहना है गौशाला निर्माण के मद में जितनी राशि निकली गई है सभी की पेमेंट स्लिप हमारे पास मौजूद है। अगर सुनवाई नहीं होती है तो हाईकोर्ट तक जाएंगे।