करनैलगंज का इनामिया शातिर अपराधी अपने साथियों संग गिरफ्तार,दो फरार,असलहे बरामद,दर्ज हैं ढाई दर्जन आपराधिक मुकदमें।

गोण्डा - अपराध एवं अपराधियो की रोकथाम व पुरस्कार घोषित/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में गोण्डा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। उक्त कामयाबी स्वाट/सर्विलांस तथा थाना परसपुर के खाते में गई है।
बता दें कि 12/13 फरवरी की रात्रि में प्रभारी निरीक्षक परसपुर अपनी पुलिय टीम के साथ रात्रि गस्त पर   भौरीगंज मोड़ के पास जा रहे थे तभी  स्वाट प्रभारी टीम भी मौके पर आ गयी। इसी बीच मुखबिर सूचना पर  आटा धर्म कांटा के पास स्थित बाग में  कुछ लोगो की चोरी की योजना बनाने की सूचना पर पुलिस भी वहाँ पहुँच गयी। जब तक लोग कुछ समझ पाते पुलिस ने अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया लेकिन रात्रि के अंधेरे के चलते  02 अन्य अभियुक्त मौके से फरार होने में सफल हो गये। पुलिस की तालाशी के दौरान अभियुक्त सोनू उर्फ भुर्रे पासी के पास से 01 अदद अवैध तमंचा 12 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस, 03 जोड़ी पायल सफेद धातु, 02 जोड़ी बिछिया सफेद धातु व रू0 4,500/- नगद तथा अभियुक्त पल्लू पासी के पास से 03 अदद पायल सफेद धातु व रू0 2,500/- नगद तथा चोरी करने के उपकरण व निशानदेही से 01 अदद बैट्री बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्त सोनू पासी द्वारा बताया गया कि वह अपने साथी अभियुक्तों के साथ मिलकर दिनांक 03.09.2019 की रात्रि को चोप पुरवा में, दिनांक 28.10.2020 की रात्रि भइया पुरवा आटा में, दिनांक 11.10.2020 की रात्रि गायत्री पुरम गोण्डा में चोरी किया था तथा दिनांक 25.09.2020 की रात्रि सुसण्डा तिराहे पर लगे मोबाइल टावर से बैट्री चुराया था। गिरफ्तार अभियुक्तगण गैंग बनाकर जनपद गोण्डा व आस-पास के जनपदों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे जिनका मुख्य सरगना सोनू उर्फ भुर्रे पासी है। अभियुक्त भुर्रे पासी पर विभिन्न थानों में ढाई दर्जन से अधिक (32 मुकदमें) व अभियुक्त पल्लू पासी पर एक दर्जन मुकदमें पंजीकृत है। सोनू उर्फ भुर्रे पासी मु0अ0सं0- 235/2019, धारा 457.380 भादवि थाना परसपुर में पिछले डेढ साल से वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने 25,000/- का पुरस्कार घोषित किया था।
 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form