करनैलगंज/गोण्डा। आम आदमी पार्टी ने योगी सरकार के द्वारा पेश किए गए बजट को नकारा है। पार्टी के प्रदेश सचिव डॉ अभिषेक गोस्वामी ने कहा है कि इस बजट में किसानों नौजवानों को छला है। प्रदेश की जनता को इस बजट में काफी उम्मीद थी। मगर आम गरीब लोगो के लिए इस बजट ने उम्मीद खत्म कर दी। प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद में कार्यरत अनुदेशकों व शिक्षामित्रों को उम्मीद थी कि इस बजट में उनके लिए सरकार कुछ उम्मीद लेकर आएगी। प्रदेश के अनुदेशकों व शिक्षामित्रों को सिर्फ निराशा हाथ लगी। इसी तरह प्रदेश के सभी विभागों के संविदा कर्मचारियों को इस बजट में काफी उम्मीद थी। सभी को सिर्फ निराश होना पड़ा। बीजेपी का नारा सबका साथ सबका विकास बिल्कुल गलत साबित हो रहा है। प्रदेश की जनता को उम्मीद थी कि इस चुनावी वर्ष में सरकार से लाभ मिलेगा। मगर उनकी उम्मीद भी टूट गई। कोरोना काल में सभी वर्गों के लोग परेशान थे। इस बजट में लगता था कि कुछ राहत मिलेगी फिर लोगो की उम्मीदों पर पानी फिर गया। आम आदमी पार्टी के गोंडा के जिला अध्यक्ष दिग्गज पांडे ने कहा कि बीजेपी ने सभी लोगो को छला है। अब लोगो को अहसास हो चुका है आने वाले चुनाव में बीजेपी को सबक सिखाया जाएगा।