करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। आदर्श रामलीला कमेटी सोनवार धाम के कलाकारों द्वारा शनिवार से रामायण पूजा जे साथ रामलीला का मंचन प्रारंभ होगा। यह जानकारी देते हुए कमेटी के संस्थापक पवन कुमार ने बताया विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी कमेटी के कलाकारों द्वारा बड़े ही नवींतम ढंग से प्रभु श्रीराम की लीलाओं का मंचन किया जाएगा। शनिवार को रामायण पूजा के साथ शुभारंभ होगा जो 27 मार्च तक मंचित होगा। कमेटी के कोषाध्यक्ष महंत बृजमोहन पाण्डेय,अध्यक्ष अनिल शुक्ल,उपाध्यक्ष शुभम पाण्डेय,लीला संचालक ओमप्रकाश दूबे आदि के सहयोग से कार्यक्रम का संचालन होगा।