गोण्डा-शनिवार को डीएम मार्कण्डेय शाही व पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में पूर्व सांसद व एलबीएस पीजी कालेज के उपाध्यक्ष रहे स्व0 सत्यदेव सिंह स्मृति वाचनालय का उद्घाटन किया।
आधुनिक सुविधाओं से लैस वाचनालय का उदघाटन डीएम व एसपी ने अनावरण व फीता काटकर किया। बताते चलें कि डीएम मार्कण्डेय शाही द्वारा युवाओं को रोजगार हासिल हो सके इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहें जिसके क्रम में उन्होंने एलबीएस पीजी कालेज में उच्च कोटि के लेखकों की पुस्तकें मंगवाकर रखवाया है। सत्त्येदव सिंह स्मृति वाचनालय में डीएम ने एन्ड्राॅयड टीवी लगवाकर इन्टरनेट कनेक्शन से जोडवाया है ताकि विद्यार्थी नेट के माध्यम से स्टडी मैटीरियल डाउनलोड कर तैयारी कर सकें।ं
इस अवसर पर डीएम श्री शाही ने कहा कि आज स्वर्गीय सत्यदेव सिंह की जयन्ती के अवसर पर उनके नाम से वाचनालय का उद्घाटन किया गया है जिसका लाभ इस महाविद्यालय और यहां के छात्र-छात्राओं को मिलेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में महाविद्यालय को और उच्चीकृत किया जाएगा तथा यह महाविद्यालय शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित कर सके इसके लिए सभी संसाधनों का प्रबन्ध किया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि अपने आप में अत्याधुनिक सुविधाओं व अति उपयोगी पाठ्य पुस्तकों से सुसज्जित यह वाचनालय जिले के हुनरमंन्द छात्र-छात्राओं के सपनों को पूरा करनें में मददगार साबित होगा। इस अवसर पर कालेज की उपाध्यक्ष सुश्री वर्षा सिंह, सचिव उमेश शाह तथा कालेज की प्राचार्या वन्दना सारस्वत ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
Tags
Gonda