बैग वितरण व परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन, एसडीएम ने पौधा रोपित कर दिया संदेश

करनैलगंज/गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। केंद्रीय पूर्व माध्यमिक कम्पोजिट विद्यालय करनैलगंज मे एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे छात्र छात्राओं को बैग का वितरण व परिसर में वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उप जिलाधिकारी करनैलगंज शत्रुघ्न पाठक व खण्ड शिक्षा अधिकारी आरपी सिंह द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी द्वारा संत रविदास के चित्र पर माल्यार्पण करने के पश्चात स्कूली बच्चो द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत से उप जिलाधिकारी बहुत ही अभिभूत हुए। उपस्थित छात्र-छात्राओ को मुख्य अतिथि द्वारा निशुल्क बैग प्रदान किया गया। 
इसके पश्चात कम्पोजिट विद्यालय करनैलगंज के परिसर में खण्ड शिक्षाअधिकारी करनैलगंज तथा उपजिलाधिकारी करनैलगंज  द्वारा वृक्षारोपण किया गया। रोपित पौधो की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक शाखा सकरौरा के सौजन्य से विद्यालय को प्रदान किया गया। प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार सिंह द्वारा मुख्य अतिथि के प्रति आभार व्यक्त किया गया। बच्चो के भाषण गीत के पश्चात का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम मे प्रधानध्यापक कम्पोजिट विद्यालय दिनेश कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि एसएन जायसवाल, वकील अहमद, गौसिया शम्सी, चितरंजन  त्रिपाठी, सविता मिश्रा, रेशमा सिद्दीकी, रागिनी सिंह, प्रदीप कुमार मौर्या, प्रदीप कुमार तथा स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form