गोण्डा - लगातार एक माह तक मास्क चेकिंग अभियान को लेकर गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही अफवाहों का पुलिस ने खंडन किया है। वायरल मैसैज में आज शुक्रवार सुबह 9 बजे से यूपी के सभी थानों में मास्क चेकिंग का 30 दिनों तक लगातार चलने वाले अभियान से संबंधित अफवाह चल रही थी,जबकि पुलिस ने इस संदर्भ में किसी भी तरह का उच्चाधिकारियों का कोई निर्देश प्राप्त न होने से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चल रहे अफवाह को एकदम असत्य और निराधार बताया है। उक्त भ्रामक खबरों के सम्बन्ध में सोशल मीडिया सेल गोंडा तथा कोतवाली कर्नलगंज पुलिस द्वारा इन अफवाहों का खंडन करते हुए आम जनमानस को ऐसी खबरों पर ध्यान ना देने का निर्देश दिया है।
Tags
Gonda