सरयू नदी एंव तट साफ कर स्वयंसेवक ने दिया धार्मिक लोगों को संदेश

करनैलगंज गोण्डा। सरयू नदी स्वच्छता अभियान के तहत रविवार को सुबह सरयू सेवकों ने इकट्ठा होकर नदी से करीब 20 क्वंटल धार्मिक अपशिष्ट साफ किया। टर्टल सर्वाइवल एलायंस संस्था के नेतृत्व में ये अभियान विगत 3 वर्षों से चल रहा है और अब तक कई सौ टन कचरा नदी से साफ करके निकाला जा चुका है। अभियान के सदस्य और चिकित्सक डॉ आशीष गुप्ता ने बताया कि नदियों के स्वास्थ्य से ही सभी प्राणियों का स्वास्थ्य जुड़ा हुआ है लेकिन हम नदियों के साथ जिस प्रकार का व्यवहार कर रहे हैं उससे हमारा स्वास्थ्य अस्तित्व दोनों खतरे में पहुंचता जा रहा है।
टर्टल सर्वाइवल एलायंस के राहुल कुमार ने बताया कि लोग सरयू के घाट पर ही कई बोरे कचरे जिसमें मूर्तियां, राख, प्लास्टिक, पॉलिथीन में भरे कचरे, मटके, चूड़ियां, अन्य श्रृंगार की सामग्री, देवी-देवताओं की तसवीरें आदि होती हैं, कोई बड़ी बेदर्दी से नदी में फेंककर नदी को बुरी तरह प्रदूषित करती हैं जिससे इस बार नदी में बहुत सारी मछलियां मरी हुई देखी गईं। नेचर क्लब के अभिषेक दुबे ने कहा कि अगली बार से उनका जोर अधिकाधिक लोगों को अभियान से जोड़ना है ताकि पूरे घाट की सफाई सही तरीके से हो सके और अधिकाधिक जागरूकता भी हो। इस मौके पर पिंटू, कृष्णा, उत्सव आदि भी सफाई अभियान में शामिल रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form