करनैलगंज/ गोण्डा : तहसील परिसर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में अपर आयुक्त, उपजिलाधिकारी, सीओ आदि की मौजूदगी केके बावजूद एक कर्मचारी मोबाइल पर गेम खेलता नजर आया। इसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है। जनता की समस्याओें को सुनने और उसका निस्तारण करने के लिए शासन के निर्देश पर मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जा रहा है। मगर इसमे सामिल होने वाले अधिकारी समस्या सुनने के बजाय प्रार्थना पत्रों पर फर्जी व मनगढ़ंत रिपोर्ट लगाने पर ज्यादा विश्वास कर रहे हैं। मंगलवार को आयोजित समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी, अपर आयुक्त, सीओ, तहसीलदार समेत कई विभागों के अधिकारी मौके पर उपस्थित रहकर जनता की समस्याओं को सुन रहे थे। इसके विपरीत हाल में मौजूद एक कर्मचारी अपने मोबाइल पर गेम खेलने में व्यस्त था। इससे पता चलता है कि ऐसे कर्मचारी जन समस्याओं को कितनी गंभीरता से लेते हैं। कर्मचारी को गेम खेलते देखकर किसी फरियादी ने इसे कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पत्रकारों द्वारा अधिकारियों से सवाल पूछने पर कर्मचारी को फटकार लगाकर गेम खेलने से मना कर दिया गया। मगर कर्मचारी की इस करतूत ने यह जरूर बता दिया कि जिले के कर्मचारी संपूर्ण समाधान दिवस को कितनी गंभीरता से लेते हैं। एसडीएम ज्ञान चन्द्र गुप्ता का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है रिपोर्ट मिलने पर कर्मचारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।