गोण्डा - डीएम मार्कण्डेय शाही द्वारा नगर के प्रमुख चौराहों के सुंदरीकरण और चौड़ीकरण की मुहिम रंग लाने लगी है। मिश्रौलिया पुलिस चौकी चौराहे के सुंदरीकरण और चौड़ीकरण का जिम्मा हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने लिया है।
डीएम श्री शाही ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को एलपीजी प्लांट के वरिष्ठ प्रबंधक सिद्धार्थ सिंह के साथ हुई बैठक में हिंदुस्तान पेट्रोलियम के प्रोजेक्ट मैनेजर ने चौराहे के सुंदरीकरण और चौड़ीकरण का जिम्मा लिया है। उन्होंने बताया कि सीएसआर फंड से चौराहे का सुंदरीकरण और चौड़ीकरण कराया जाएगा तथा आगणन के अनुसार फंड रिलीज करने के लिए कंपनी को शीघ्र ही पत्र भेजा जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि जल्द से जल्द मिश्रौलीया चौराहे के सुंदरीकरण का कार्य शुरू कराया जाएगा जिसमें गोल चौराहा, सड़क का चौड़ीकरण तथा सुंदरीकरण का कार्य हिन्दुस्तान पेट्रोलियम द्वारा कराया जाएगा।
Tags
Gonda