करनैलगंज। नूतन वर्ष के आगमन पर ग्राम पंचायत नहवापरसौरा में आशीष शुक्ला एडवोकेट के अगुवाई में ग्रामीणों द्वारा सुंदरकाण्ड पाठ का आयोजन गलोले शुक्ल भवन में किया गया। ग्रामीणों ने ईश्वर से नव वर्ष के शुभ होने की कामना के साथ गाँव में कोई आपदा न आये ये प्रार्थना की। ग्रामीणों द्वारा पुराने साल को अलविदा कहते हुए नए वर्ष के आगमन पर सुंदरकाण्ड पाठ का आयोजन किया। इस अवसर पर अरविन्द शुक्ला एडवोकेट, राजित राम कोटेदार, प्रयाग दत्त शुक्ल (अध्यापक), दूधनाथ शुक्ल, तुंगनाथ शुक्ल, मुन्ना शुक्ला, अनूप पांडेय, विकास शास्त्री, सुनील शास्त्री तरुण मिश्रा, जमुना मिश्रा, भूर्रे पांडेय, निप्पु पांडेय, ओमप्रकाश दूबे, जितेंद्र पांडेय, अनिल पांडेय, बरखंडी अवस्थी, हरिंद दूबे, गिरीश शुक्ल, प्रताप शुक्ल, राम प्रकाश पांडेय, संतोष मिश्र, रणविजय शुक्ल, बलवान, आदि लोग उपस्थित उपस्थित रहे।