कोटे के चयन को लेकर बीडीओ ने भेजा डबल प्रस्ताव,एसडीएम से शिकायत कर खुली बैठक की उठी माँग।

परसपुर/गोण्डा - स्थानीय विकास खण्ड अन्तर्गत एक गाँव मे रिक्त चल रही कोटे की दुकान के आवंटन में खण्ड विकास अधिकारी द्वारा एक ही पत्रांक पर अलग-अलग पत्र भेजकर दो नामो के प्रस्ताव भेजने का आरोप लगा है,जिसमें शिकायत कर्ता द्वारा ओवर राइटिंग का भी जिक्र कर एसडीएम से न्याय की गुहार लगाई है। पूरा मामला परसपुर ब्लाक अन्तर्गत पूरे लाली गाँव पँचायत से जुड़ा है। उक्त गॉंव निकासी कृष्ण प्रताप सिंह पुत्र राजकरन सिंह ने उपजिलाधिकारी ज्ञान चन्द्र गुप्ता को शिकायती पत्र देकर परसपुर बीडीओ पर नियमों की अनदेखी करते हुये एक ही पत्रांक पर दो नामों का अलग-अलग पत्र बनाकर प्रस्ताव भेजने व भेजे गये पत्र में ओवर राइटिंग व काट पीट का आरोप लगाते हुये उपजिलाधिकारी से उक्त प्रस्ताव को निरस्त करने तथा स्वयं की देखरेख में खुली बैठक करवाकर उचित दर बिक्रेता की दुकान का आवंटन कराने की माँग की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form