करनैलगंज गोंडा। गुरुवार को धौरहरा शाहपुर मार्ग पर बाइक की आमने सामने भिड़ंत हो गई। जिसमे ग्राम उल्लहा पंडित पुरवा निवासी प्रदीप शर्मा 40 गम्भीर रूप से घायल हो गये। बताया जाता है कि वह अपने घर से बाइक पर सवार होकर करनैलगंज की तरफ जा रहे थे। अभी वह ग्राम कटरा शाहबाजपुर के मजरा रन्नू पुरवा के पास पहुंचे ही थे। कि करनैलगंज की तरफ से आ रहे ग्राम पूरे अंगद निवासी लालचंद 21 की बाइक से आमने सामने भिड़ंत हो गई। जिससे दोनो लोग बाइक सहित सड़क पर गिरकर घायल हो गये। आनन फानन में दोनो लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने प्रदीप शर्मा को जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया। वहीं लालचंद का इलाज चल रहा है। सीएचसी अधीक्षक डॉ0 सुरेश चन्द्रा ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद लालचंद शर्मा की हालत गम्भीर देखकर जिलाचिकित्सालय के लिये रेफर किया गया है।