गोण्डा - जवाहर नवोदय विद्यालय मनकापुर गोण्डा डी0के0 मिश्रा ने बताया है कि जवाहर नवोदय विद्यालय मनकापुर गोंडा में कक्षा 6 एवं 9 में सत्र-2020-2021 में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र का आनलाइन रजिस्ट्रेशन नवोदय विद्यालय की वेबसाइट www.navodaya.gov.in एवं www.nvsadmissionclassnine.in पर जारी है, जिसकी अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2020 है। जिन अभिभावकों के पाल्य परिषदीय अथवा मान्यता प्राप्त विद्यालय में क्रमश कक्षा 5 वी 8 वी में अध्ययनरत है । वे अपना आन लाइन आवेदन दिनांक- 15 दिसंबर 2020 तक कर सकते हैं । उन्होंने बताया है कि विद्यालय स्तर पर आफ लाइन फार्म स्वीकार्य नहीं है ।
Tags
Gonda