क्षेत्र में सुतली बम मिलने से हड़कम्प, डॉग स्क्वायड सहित अधिकारी मौके पर


कटराबाजार/गोंडा - स्थानीय तहसील क्षेत्र अन्तर्गत एक गाँव के पास झाड़ियों मे आधा दर्जन सुतली बम मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी। मामले की सूचना डॉग स्क्वायड के साथ पहुँचे पुलिस अधिकारियों ने मामले की छानबीन शुरू कर दी।बताया जा रहा है कि, कटराबाजार थानाक्षेत्र अन्तर्गत धोबहाराय गांव के पास झाड़ियों में छिपाकर रखे गये  विस्फोटक से झाड़ियों की तरफ चरने गये जानवर का पैर पड़ने से विस्फोट हो गया जिससे वह घायल होकर गिर गया। विस्फोट से घायल जानवर को इलाज हेतु भेजवाया गया जिसका इलाज चल रहा है । घटना की सूचना पर पुलिस अधिकारी डाग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुँच गये।मिले करीब आधा दर्जन सुतली बम को डिफ्यूज करके पुलिस मामले की जांच मे जुट गयी है।वहीं  सीओ करनैलगंज कृपाशंकर कनौनिया का कहना है कि, कटराबाजार थानाक्षेत्र के धोबहाराय गांव के पास झाड़ियों में पटाखे छुपाकर रखे गये थे, जिसपर एक  गाय का पैर पड़ने से विस्फोट हो गया और गाय घायल हो गयी जिसका इलाज कराया जा रहा है। मिले पटाखों को डिस्पोज कर दिया गया है तथा मामले की जाँच करायी जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form