गरीबों का निवाला छीनना पड़ा महंगा, हुई शिकायत, कोटा निलंबित, केश दर्ज।

गोंडा समाचार  - 


लॉक डाउन में उत्तपन्न हालात को दृष्टिगत रखते हुये जहाँ एक तरफ तमाम सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा जरूरतमंद लोगों को सेवा भाव के तहत खाद्य सामग्री पहुँचाया जा रहा है,वहीं दूसरी ओर कुछ कोटेदार उन्ही गरीबो को सरकार द्वारा मुहैया कराई जा रही राशन की कालाबाज़ारी करने से बाज़ नहीँ आ रहे हैं।कुछ इसी तरह का मामला उमरीबेगमगंज थानाक्षेत्र अन्तर्गत एलीपरसौली गाँव के कोटेदार का है। जहाँ ग्रामीणों की शिकायत पर जिलाधिकारी डॉ नितिन वंसल द्वारा करायी गयी जाँच पर राशन वितरण में धाँधली करने वाले कोटेदार का कोटा निलंबित कर दिया गया। 


गांव के कोटेदार विश्वनाथ सिंह द्वारा गरीबों को राशन देने में  मनमानी करने, घटतौली करने,ईपास मशीन पर अंगूठा लगवाने के बाद भी राशन न देने तथा अभद्रता करने सम्बन्धी कार्डधारकों की शिकायत पर करायी गयी जांच में धाँधली की पुष्टि के बाद डीएम के आदेश पर कोटा निलंबित करते हुये कोटेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी गयी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form